
रिपोर्ट:- ऋतिक द्विवेदी
पीलीभीत। पीलीभीत आबकारी पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक फार्म हाउस पर छापामारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है जिसकी मार्केट कीमत लगभग 13 लाख रुपए बताई जा रही है। वही अंधेरे का फायदा उठाकर फार्म स्वामी फरार हो गया।
पुलिस ने फार्म स्वामी के खिलाफ आर्म्स एक्ट व राजस्व कर चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है। अबकारी पुलिस की माने तो उन्हें मुखबीर से मिली सूचना पर थाना अमारिया क्षेत्र के गांव उडरा के रहने बाले लखविंदर गिल के फार्म हाउस पर भारी मात्रा में शराब छुपी होने की सूचना मिली थी।
चेकिंग का दम भर्ती रही पुलिस, हत्यारे युवती के शव को गाड़ी में लेकर घूमते रहे
जिसके तहत अबकारी इंस्पेक्टर क्षेत्रीय पीलीभीत ने आबकारी इंस्पेक्टर पूरनपुर व बीसलपुर और अबकारी टीम के साथ फार्म हाउस पर छापा मारा। छापे के दौरान 265 पेटी रॉयल सीक्रेट ब्रांड राना शुगर मिल लिमिटेड (डिस्टलरी डिवीजन) सेल फ़ॉर अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब बरामद की है जिसमे 107 पेटी बोतल व 158 पेटी क्वार्टर सामिल है।