पेशी के लिए गाजियाबाद आया हत्यारोपी पुलिस को चकमा देकर फरार

रिपोर्ट: जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद हत्या का आरोपी बंदी पेशी के लिए गाजियाबाद की कचहरी हवालात से पुलिसकर्मी को चकमा देकर फरार हो गया.

गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार ने बताया अभियुक्त नौशाद आजाद पुत्र मेहरबान निवासी थाना बहादुरगढ़ जिला हापुर का रहने वाला है.

नौशाद गाजियाबाद की जिला कारागार में खोड़ा थाने के मुकदमा संख्या 438/16 धारा 302 और 201 का अभी था.

कैदी फरार

जिसको आज कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया और फरार हो गया.

फरार अभियुक्त नौशाद की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद एसएसपी ने टीमें गठित कर दी हैं।

गाजियाबाद में सर्राफ पर बदमाशों का हमला, गोली लगने से नौकर की हालत गंभीर

तलाश जारी है। इस प्रकरण में अभियुक्त के फरार होने पर प्रथम दस्ते कॉन्स्टेबल कुशल पाल व कांस्टेबल सतीश की संलिप्तता पाए जाने पर एसएसपी ने कॉन्स्टेबल कुशल पाल को बर्खास्त वह कॉन्स्टेबल सतीश को निलंबित किया है।  विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

LIVE TV