गाजियाबाद में सर्राफ पर बदमाशों का हमला, गोली लगने से नौकर की हालत गंभीर
रिपोर्ट:- जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद में दुकान बंद करके जा रहे ज्वेलर और उसके नौकर पर बदमाशों ने तीन राउंड फायर किया जिसमें 1 गोली नौकर को लगी। जबकि ज्वेलरी शॉप का मालिक को बदमाशो ने बंदूक की बट्ट से घायल कर दिया। बदमाशों का इरादा दुकान लूटने का हो सकता है।
मौके से बदमाश फरार हो गए। हैरत की बात यह है कि जिस समय यह वारदात हुई उसी समय पास के इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ था।
मामला विजय नगर इलाके में प्रताप विहार इलाके का है जहां पर गौरी ज्वेलर के मालिक अजय अपने नौकर के साथ दुकान बंद करके दुकान से थोड़ी ही दूर चले थे कि वहां पर बदमाशों ने तीन राउंड फायर किया। एक गोली नौकर को लगी।
ज्वेलरी शॉप के मालिक अजय के सर पर बंदूक की बट्ट से हमला किया गया। जिससे वह घायल हो गए हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। माना जा रहा है कि लूट की कोशिश में यह वारदात अंजाम दी गई होगी लेकिन शोर मचाने पर बदमाश फरार हो गए।
गाजियाबाद के इंदिरानगर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
सीओ धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित से बात की गई है और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की जा रही है। बदमाशों की संख्या 3 थी जिनकी तलाश की जा रही है।
जिस समय यह वारदात हुई उसी समय पास के कोतवाली इलाके में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई थी। और एक बदमाश घायल हो गया था। लगातार पुलिस कॉम्बिंग भी कर रही थी। लेकिन इसके बावजूद बदमाश ज्वेलर पर गोली चलाते हैं और करके फरार भी हो जाते हैं ।