पति ने पत्नी पर किया तेजाबी हमला, दहेज में गाड़ी की मांग पूरी नही होने पर किया ऐसा
REPORT: MUZAMMIL DANISH/SAMBHAL
दहेज में अल्टो कार और 50 हजार की मांग पूरी नही होने पर पति ने पत्नी ओआर किया एसिड अटैक,महिला झुलसी, शादी के बाद से पति दे रहा है 3 तलाक की धमकी,
जनपद संभल के सदर कोतवाली इलाके में दहेज में कार और पचास हजार रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर तीन साल से तलाक की धमकी दे राज्यसभा में इधर तीन तलाक कानून पर मोहर लगी.
तो उधर संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में एक पति का क्रूर चेहरा सामने आया। जहां तीन तलाक बिल पेश होने के चंद घंटे बाद ही पति ने दहेज में अल्टो कार और पचास हजार रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया।
राज्यसभा में इधर तीन तलाक कानून पर मोहर लगी तो उधर संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके में एक पति का क्रूर चेहरा सामने आया। जहां तीन तलाक बिल पेश होने के चंद घंटे बाद ही पति ने दहेज में अल्टो कार और पचास हजार रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया।
पीड़िता का आरोप है कि पति 3 साल पहले हुई शादी के बाद से ही दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर लगातार तलाक देने की धमकियां दे रहा था लेकिन आज जब बात बढ़ी तो उसने तेजाबी हमला कर दिया।
जरा सा सदर कोतवाली लाकर के डेरा सराय निवासी महिला की शादी 3 साल पहले पड़ोस की रहने वाली युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति ने पत्नी के मायके वालों से अल्टो कार और 50 हजार रुपए नगद देने की मांग की लेकिन पारिवारिक हालात ठीक नहीं होने के कारण मरीज मांग पूरी नहीं कर सके।
जिसके बाद से पति पत्नी से दहेज की मांग पूरी नहीं होने को लेकर अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था और अल्टो कार और 50 हजार रुपए नगर लाने की मांग करता था लेकिन जब पत्नी परिवार के हालात इस लायक नहीं होने की बात कहती थी तो पति पत्नी को बक्सर तलाक देने की धमकियां देता था।
लेकिन 3 साल से पत्नी पति के इस क्रूर बर्ताव को लगातार झेल रही थी। मंगलवार शाम को उधर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर मोहर लगी और उसके कुछ घंटे बाद ही संभल में पति ने पत्नी पर तीन तलाक की धमकी देते हुए एसिड अटैक कर दिया।
महिला तेजाबी हमले में बुरी तरह झुलसी तो महिला ने घटना की जानकारी मायके के परिजनों को दी जहां परिजन महिला को घर से लेकर तुरंत कोतवाली पहुंचे जहां महिला को झूलता हुआ देखकर कोतवाली पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने महिला का मेडिकल परीक्षण कर उपचार शुरू किया।
सारे कपड़े उतार 150 फीट ऊंचे झूले पर चढ़ा शख्स,फिर लगायी छलांग !
कोतवाली प्रभारी धर्मपाल सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और महिला से घटना की जानकारी ली। इस मामले को लेकर सीओ डॉ कृष्ण कांत सरोज का कहना है कि इस मामले में महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया।
पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। वही तीन तलाक की धमकियों को लेकर जिओ का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर गेंदा के साथ जांच पड़ताल में लगी हुई है।