सारे कपड़े उतार 150 फीट ऊंचे झूले पर चढ़ा शख्स,फिर लगायी छलांग !
इटली : दुनिया भर में तरह तरह के लोग रहते हैं और रोज़ कई तरह कि घटनाएँ हुआ करती हैं | ऐसी एक घटना हुई इटली में | एक 32 साल के व्यक्ति ने नग्न होकर 150 फीट ऊंचे झूले पर चढ़ाई कर दी | जब ये सब हो रहा था उस वक़्त आसपास में बड़ी संख्या में टूरिस्ट मौजूद थे | टूरिस्ट के सामने ही शख्स ने झूले से छलांग लगा दी |
ये मामला हुआ इटली के एक रिसॉर्ट में | रिमिनी में स्थित रिसॉर्ट में ब्रिटिश शख्स माइल्स केसलर की हरकत से टूरिस्ट हैरान रह गए | ऐसा करने से वो बच नहीं पाया और झूले से कूदने पर शख्स की मौत हो गई |
पाक PM इमरान ने गरीबों के लिए किया बड़ा आदेश, नान और रोटी के दाम कम करने को कहा !
वहां मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ये काफी खतरनाक था | वो पागल सा लग रहा शख्स सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए झूले के टॉप पर पहुंच गया | जैसे ही टॉप पर पहुंचा उसके बाद शख्स ने अपने कपड़े उतार दिए और कब तक कुछ समझ आता तब तक कुछ मिनट के अन्दर ही वो नीचे कूद गया |
घटनास्थल पर काफी संख्या में पर्यटक अपने बच्चों के साथ मौजूद थे | हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि क्या वह बीमार था या फिर कोई स्टंट करना चाहता था |