कबीर सिंह की बंपर रिलीज़ दूसरे दिन भी कर रही लाखों की कमाई का कलेक्शन

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को जनता से खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की थी. पहले दिन इस फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की, दूसरे दिन भी इसने अच्छी कमाई की है.

कबीर सिंह की बंपर रिलीज़ दूसरे दिन भी कर रही लाखों की कमाई का कलेक्शन

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को जनता से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया शुरुआत की थी और आगे भी इसके बड़ी कमाई करने की उम्मीद की जा रही है.

तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी के हिंदी रीमेक कबीर सिंह को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने बनाया है. पहले दिन इस फिल्म ने 20.21 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 22 करोड़ के आसपास बताई जा रही है.

पहले दिन 20.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कबीर सिंह एक्टर शाहिद कपूर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा करने वाली सोलो फिल्म बन गई है. इसके साथ ही ये साल 2019 की टॉप 5 ओपनर्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई है. अब माना जा रहा है कि कबीर सिंह ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ रुपये की कमाई की है. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन लगभग 42.21 करोड़ रुपये हो गया है. फैंस के बीच शाहिद की कबीर सिंह का काफी क्रेज है और सिनेमाघरों में फिल्म देखने वालों की जबरदस्त भीड़ देखी जा सकती है.

देश की 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई कबीर सिंह को अच्छा रिस्पांस मिलते देख एक्टर शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया.

https://www.instagram.com/p/BzATtaVHLWR/?utm_source=ig_embed

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन पर हापुड़ में निकाली गयी हेमलेट बाइक रैली

बता दें कि फिल्म कबीर सिंह एक मेडिकल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका को खोने के बाद शराब और नशे में डूब जाता है और बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है.

शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में कियारा आडवाणी, आदिल हुसैन, सोहम मजूमदार और सुरेश ओबेरॉय हैं. शाहिद की परफॉरमेंस की काफी तारीफ हो रही हैं और फैंस इस फिल्म को बहुत प्यार दे रहे हैं. हालांकि फिल्म फिल्म को आलोचकों से मिला जुला र‍िस्पांस मिल रहा है.

LIVE TV