मुंह के छालों का इलाज कराने गई महिला को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, फिर महिला ने तड़प कर दे दी जान ! देखें …

रिपोर्ट – विनीत तिवारी

हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर जिले में आज एक डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो गयी | महिला की मौत होते ही रिटायर डॉक्टर उसे अपने क्लीनिक में छोड़ कर ही फरार हो गया |

उसके परिजनों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी तो मौके में पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है और परिजनों की शिकायत पर झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी  |

मामला हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के बचरौली गाँव का है जहाँ रहने वाली कलावती के मुंह में एक छाला हो गया था | जिसका इलाज करवाने के लिए वो गाँव के ही आयुष विंग के रिटायर डॉक्टर रामकिशोर गुप्ता के पास गयी थी |

 

9 साल की मूक-बधिर लड़की के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार !

 

जहाँ डाक्टर ने उसके इंजेक्शन लगा दिया | इंजेक्शन लगते ही उसकी हालात बिगड़ने लगी और उसने तड़प-तड़प के दम तोड़ दिया | इस घटना के बाद डॉक्टर बहाना बनाकर क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गया |

लेकिन महिला की मौत से क्लिनिक में जमा उसके परिजन हंगामा करने लगे और मौके में पुलिस को बुलाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की तहरीर दे दी  |

रिटायर डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत से नींद से जागे स्वास्थ विभाग के आलाधिकारियो ने मामले की जाँच करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ जाँच शुरू कर दी है |

फिलहाल स्वास्थ विभाग के लापरवाही से हमीरपुर जिले में छोलाछाप डॉक्टरों की बहार आई है | जो आम लोगों की जिन्दगी से चन्द पैसो के लिए खिलवाड़ कर रहे हैं |

 

LIVE TV