बंगाल में चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी भर्ती घोष के साथ अभद्रता

पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और भारतीय पुलिस सेवा की पूर्व अफसर (आईपीएस) भारती घोष रविवार सुबह अपने साथ दुर्व्यवहार को बयां करते हुए रो पड़ीं।

उन्होंने रोते हुए आरोप लगाया कि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र घाटल के एक मतदान केंद्र गई थी, जहां तृणमूल कांग्रेस की कुछ महिला समर्थकों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और धक्का-मुक्की करने लगीं।

बीजेपी प्रत्याशी

उन्होंने कहा कि मैं एक प्रत्याशी हूं। मेरे साथ जबरदस्ती धक्का-मुक्की की गई और गलत बर्ताव किया गया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के चंदखाली में उनके पोलिंग एजेंट को मतदान केंद्र के अंदर नहीं घुसने दिया गया। यह बताते हुए भारती घोष ने ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

गौरतलब है कि घाटल लोकसभा सीट पर छठे चरण में चुनाव हो रहे हैं। यहां भारती घोष के सामने टीएमसी के उम्मीदवार दीपक अधिकारी और कांग्रेस के प्रत्याशी मोहम्मद सफीउल्लाह चुनाव मैदान में हैं।

इंदौर में PM मोदी की रैली में नहीं दिखा सुमित्रा ताई का फोटो, बाद में हड़बड़ी में हुआ ये काम

भारती ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने मुझे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। वो क्षेत्र में मतदान नहीं होने देना चाहते। मेरे साथ दुर्व्यवहार करने वाली महिलाएं तृणमूल कांग्रेस की ही थीं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करने की बात कही है।

LIVE TV