इंदौर में PM मोदी की रैली में नहीं दिखा सुमित्रा ताई का फोटो, बाद में हड़बड़ी में हुआ ये काम
लोकसभा चुनाव 2019 के महासंग्राम में इंदौर लोकसभा सीट लगातार चर्चा में बनी हुई है। दिग्गज भाजपा नेता व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को टिकट नहीं मिलने के बाद से ही इंदौर में भाजपा के फैसले पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। अब भाजपा के पोस्टर में उनका फोटो नहीं होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।
दरअसल मामला ये है कि आज इंदौर में मोदी की रैली है। इसके मद्देनजर भाजपा के सभास्थल में मंच पर विशाल पोस्टर लगाया गया। लेकिन इसमें ताई का पोस्टर न होना चर्चा का विषय बन गया।
शिकायत होने पर सभास्थल में आनन-फानन में उनकी तस्वीर लगाई गई। इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का फोटो भी इस विशाल पोस्टर से नदारद था। जब मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों के फोटो लगाए गए।
बताया जा रहा है कि ताई सुबह निरीक्षण के लिए सभास्थल पहुंचीं तो अपना फोटो न देखकर शिकायत की। उन्होंने कहा मैं अभी पूर्व नहीं हुई हूं। इसके बाद भाजपा नेता हरकत में आए और ताबड़तोड़ फोटो चिपकाए गए।
लोकसभा के छठे चरण के चुनाव में पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 80.35 फीसद वोटिंग तो यूपी रहा सबसे पीछे
लेकिन इस हड़बड़ी में भी एक चूक हो गई। आनन-फानन में हुए इस काम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का फोटो ही हट गया। जबकि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का फोटो दो बार लग गया। फिर एक फोटो को हटाकर राकेश सिंह का फोटो लगाया गया।
इस दूसरी तस्वीर को देखिए, इसमें आप देख सकते हैं कि शिवराज की जगह राकेश सिंह की तस्वीर लगाई गई है जबकि पहली तस्वीर में शिवराज की दो फोटो हैं।