AAP को बैक टू बैक तीसरा झटका, फुलका और खैरा के बाद इस दिग्गज ने दिया इस्तीफा
अमृतसर। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी को एक और झटका लगा है। यह आप का तीसरा झटका है। एचएस फुलका और सुखपाल खैरा के इस्तीफा देने के बाद एक और नेता ने इस्तीपा दिया।
बता दें ये इस्तीफा पंजाब के जैतो से विधायक बलदेव सिंह ने दिया है। बलदेव सिंह ने अपना इस्तीफा ई-मेल के जरिए पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को भेजा है। बलदेव सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी ने अपने मौलिक विचारों और सिद्धांतों को पूरी तरह छोड़ दिया।
जिसके चलते मुझे पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ रहा है। मुझे पार्टी छोड़ने का दुख है। उन्होंने केजरीवाल पर दलित कार्ड इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इससे पहले साल की शुरुआत में पंजाब से ही विधायक सुखपाल खैरा ने भी आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। पार्टी से निष्कासित और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद विधायक और नेता सुखपाल खैरा ने नई पार्टी लॉन्च कर केजरीवाल की धार पंजाब में कम कर दी थी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी के पांच अन्य विधायकों को भी तोड़ लिया। हाल ही में सभी 6 विधायकों ने मिलकर ‘पंजाबी एकता पार्टी’ नाम से नई पार्टी लांच की। आम आदमी पार्टी से जीत दर्ज करने वाले इन 6 विधायकों के अलग राजनीतिक पार्टी में आने के बाद पंजाब विधानसभा में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ने की संभावना है।
विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोपों का कुमारस्वामी ने दिया करारा जवाब, गठबंधन पर कहा..
ज्ञात हो कि 2018 में पंजाब में ऐसा बिखराव शुरू हुआ कि यह बिखरती ही चली गई। पार्टी के सशक्त प्रवक्ता सुखपाल खैहरा को उस समय पार्टी से अलग कर दिया गया, जब आम चुनाव नजदीक है। पार्टी में संकट तब खड़ा हुआ जब सुखपाल खैहरा को विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया। इस प्रकरण के बाद सुखपाल खैहरा ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस वक़्त खैहरा के पास 6 विधायक है।