जानियें 2018 का अंतिम महीने में किस तारीख को होंगे कौन से व्रत और त्योहार
हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2018 का अंतिम महीना दिसंबर को मार्गशीर्ष और अगहन का महीना भी कहते हैं। इस महीने कई तिथियों पर व्रत रखे जाएंगे और क्रिसमस जैसे बड़ा त्योहार भी भी इसी महीने है। आइए जानते हैं दिसंबर महीने में किस तारीख को कौन सा व्रत और त्योहार रहेगा।
3 दिसंबर : उत्पन्ना एकादशी
6 दिसंबर : अमावस्या
11 दिसंबर : अंगारक विनायकी चतुर्थी
12 दिसंबर : विवाह पंचमी
18 दिसंबर : मोक्षदा एकादशी
22 दिसंबर : भगवान दत्तात्रेय जयंती
25 दिसंबर : क्रिसमस, अंगारक गणेश चतुर्थी व्रत और चंद्र दर्शन