रितेश, जेनेलिया 4 साल बाद करेंगे स्क्रीन शेयर
मुंबई| बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी रितेश और जेनेलिया देशमुख आगामी मराठी फिल्म ‘मौली’ के होली गीत ‘धुवुन ताक’ में साथ नजर आएंगे। दोनों ने चार साल बाद साथ काम किया है।
रितेश ने रविवार को अपने प्रशंसकों के लिए जेनेलिया के साथ अपने गीत का वीडियो साझा किया। उन्होंने अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्दे पर उनका जादू अब भी पहले की तरह ही बरकरार है।
उन्होंने ट्वीट किया, “नया गीत जारी हुआ। ‘धुवुन ताक’- चार साल बाद बाइको (पत्नी) जेनेलिया के साथ काम किया, पर्दे पर उनका जादू अब भी वैसा ही है।”
जानियें करीना क्या करना चाहती हैं 70 साल उम्र तक
जेनेलिया ने चार साल पहले रितेश की पहली मराठी फिल्म ‘लाइ भारी’ के फेस्टिव ट्रैक में अतिथि भूमिका निभाई थी।
‘तेरे नाल लव हो गया’, ‘तुझे मेरी कसम’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आए रीतेश और जेनेलिया ने वर्ष 2012 में शादी की थी। रियान और राहील नाम के उनके दो बेटे हैं।
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘मौली’ 21 दिसंबर को रिलीज होगी।