‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018’: अपना नाम सुनते ही स्‍टेज पर हुईं बेहोश

मुंबई.सौंदर्य प्रतियोगिता मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 के 6वें सीजन को आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में मिस ग्रैंड पैराग्वे को जीत का ताज पहनाया गया. इवेंट के दौरान जैसे ही मिस ग्रैंड पैराग्वे का नाम अनाउंस किया गया वो स्‍टेज पर बेहोश होकर गिर गईं. सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर इस इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

miss-grand

मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 का इवेंट म्यांमार के यंगून में आयोजित किया गया था. मिस ग्रैंड पैराग्वे और मिस ग्रैंड इंडिया के बीच फाइनल मुकाबला था और जैसे ही विनर के तौर पर मिस ग्रैंड पैराग्वे क्लारा सोसा का नाम लिया गया वो खुशी के मारे बेहोश हो गईं.

https://www.facebook.com/Myanmar.Beauty.Talent.Informations.Center/videos/360076921402720/

बता दें कि क्लारा सोसा को इस प्रतियोगिता में भारत की मीनाक्षी चौधरी से कड़ी टक्‍कर मिली. मीनाक्षी इस पिजेंट की फर्स्ट रनरअप रहीं. सेकंड स्टेज के स्विमसूट राउंड के बाद क्वॉर्टर फाइनलिस्ट्स में से 10 को आगे के राउंड के लिए चुना गया. इनमें मिस ग्रैंड इंडिया मीनाक्षी चौधरी, मिस ग्रैंड डोमिनिक रिपब्लिक, मिस ग्रैंड पैराग्वे, मिस ग्रैंड मेक्सिको, मिस ग्रैंड वेनेजुएला, मिस ग्रैंड स्पेन, मिस ग्रैंड प्यूर्टो रिको, मिस ग्रैंड इंडोनेशिया, मिस ग्रैंड जापान और मिस ग्रैंड वियतनाम शामिल रहीं.

जसलीन ने किया ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर डांस, वायरल हुआ वीडियो

LIVE TV