अब चैट में कम होगी लिखने की मेहनत, आ गया हैं नया Emoji पैक

जब भी मोबाइल पर आप मैसेज भेजते हैं तो हाथ खुद ब खुद इमोजी की तरफ बढ़ जाता है। क्योंकि इनके जरिये आप अपने भावों को बया कर पाते हैं। हाल ही में वर्ल्ड इमोजी डे पर एप्पल ने 70 नए इमोजी लेकर आने की घोषणा की थी।

अब चैट में कम होगी लिखने की मेहनत, आ गया हैं नया Emoji पैक

आपको बता  दें, अब आपके भी मोबाइल में 70 नए इमोजी जोड़ दिए गए हैं जिनसे अपनी बात बिना बोले पहुंचाना और भी आसान हो जाएगा। तो आइए आपको बताते हैं कि कौन कौन से नए इमोजी आप अब इस्तेमाल कर सकेंगे।

जहां आपको पहले स्माइली फेस मिलता था वहीं अब यह तीन प्यारे हर्ट्स के साथ मिलेगा ।

अब आप मोबाइल पर मैसेज करते हुए इस लाल बाल वाले इमोजी का इस्तेमाल कर सकेंगे।  इसमें न सिर्फ मेल बल्कि फिमेल का भी विकल्प मौजूद है।

25 दलितों ने अपनाया बौद्ध धर्म, लेकिन क्यों? जानें…

सुपर मैन और सुपर वुमैन अगर आपको अब कोई लगता है तो इस इमोजी को तुरंत भेज कर आप अपनी भावनाएं प्रकट कर सकते हैं।

मामूली कहासुनी बनी मौत का कारण, लाश का किया गया यह हाल

अभी तक आप सिर्फ हाथ से ताली बजाने वाला, हाथ जोड़ने वाला इमोजी ही इस्तेमाल कर पाते थे,लेकिन अब आप पैर और पैरो का पंजा भी अपने मोबाइल में इमोजी के तौर पर पाएंगे।

LIVE TV