मामूली कहासुनी बनी मौत का कारण, लाश का किया गया यह हाल

रिपोर्ट- सईद रजा

प्रयागराज। इलाहबाद में मामूली कहासुनी के बाद दो युवकों पर गोली और बम से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। इतना ही नहीं सुबूत मिटाने के लिए दोनों युवकों की लाश को पेट्रोल डाल कर जलाने की भी कोशिश की लेकिन कुछ लोगों ने देख लिए जिसकी वजह से बदमाश लाश छोड़ कर भाग निकले।

पुलिस

मारे गए दोनों युवक इलाहबाद के झूसी इलाके के कलवारी मुहल्ले के ही है जिनसे पास के ही कुछ लोगो से झगड़ा हुआ था मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और आरोपियों की तलाश में इलाहबाद और वाराणसी हाई वे पर नाकाबन्दी कर दी इस दौरान नाराज़ इलाके के लोगो ने दो बाईक को आग के हवाले भी कर दिया।

इलाहबाद के झूसी इलाके के कलवारी टोला मुहल्ले में रवि और वासु दोनों दोस्त थे। दोनों का इसी मुहल्ले के कुछ लोगो से मामूली कहासुनी के बाद कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था बीती रात में रवि और वसु अपने कुछ साथियों के साथ बैठे थे तभी 4 से 5 बदमाश उनके पास पहुंचे और उनके ऊपर फायरिंग कर दी।

गोलियो के आलावा बदमाशों ने उनके ऊपर बम से भी हमला किया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान बदमाशों ने हत्या का सुराग मिटाने के लिए दोनों की लाश पेट्रोल डाल कर जला दिया तभी कुछ लोगो ने देखा और चिल्लाकर भीड़ इकठ्टी कर ली तो बदमाश आनन फ़ानन में लाश छोड़ कर इलाहबाद वाराणसी हाई वे की तरफ भाग निकले।

कांग्रेस की कोशिश विकास के एजेंडे को भटकाने की : अमित शाह

इस घटना से गुस्साए लोगो ने दो बाईक में आग लगा दी और हाई वे जाम करने की कोशिश की लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझा बुझा कर हालात पर काबू पाया एहतियात के तौर पर इलाके में फ़ोर्स तैनात कर दी गयी है और बदमाशों को पकड़ने के लिए कई जगहों और हाई वे पर नाकाबंदी भी कर दी गयी है पुलिस के मुताबिक घटना में परिवार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LIVE TV