इलाज की नई पद्धति से डॉक्टरों ने कैंसर जैसी बीमारी से रोगी को दिलाया छुटकारा
रिपोर्ट- अवनीश कुमार
लखनऊ। केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने गोरखपुर के मरीज़ की जटिल सर्जरी करके उसकी जिंदगी बचा ली। मरीज़ पीलिया और खुजली की समस्या से परेशान था। चिकित्सकों ने नई पद्धति लेप्रोस्कोपिक विहिपल्स ऑपरेशन से उसकी जिंदगी बचा ली।
गोरखपुर के रहने वाले 45 वर्षीय दुर्गा प्रसाद कई माह से पीलिया एवं शरीर की खुजली की समस्या से पीडि़त थे। स्थानीय सर्जन ने इस मरीज को कैंसर की संभावना के कारण केजीएमयू रेफर किया था।
शुरुआती जांच में मरीजों को कैंसर की संभावना थी, जाँच में पता चला कि मरीज को ड्यूडनल कार्सिनोमा हैं और इसको लेप्रोस्कोपिक विहिपल्स ऑपरेशन से ठीक किया जा सकता है।
RSS सम्मेलन में पहुंचे शाह, भागवत से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई चर्चा
सर्जरी विभाग के प्रोफेसर अवनीश कुमार ने बताया कि इस ऑपरेशन में पेनक्रियाज डूडनम पित्त की नली को काटकर निकालना होता हैं। इस ऑपरेशन में ज्यादा समय के साथ काफी जटिल ऑपरेशन माना जाता हैं। यह ऑपरेशन लगभग 10 से 12 घंटे की मशक्कत के बाद पूरा हो पाया। यूपी में पहली बार इस तकनीक से सफल सर्जरी की गयी।