जमाल खशोगी के बेटे ने परिवार सहित सऊदी अरब छोड़ा
काहिरा| सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की कथित हत्या के बाद उनका बेटा परिवार सहित देश छोड़कर अमेरिका रवाना हो गया। मानवाधिकारों की वकालत करने वाली संस्था ‘ह्यूमन राइट्स वॉच’ (एचआरडब्ल्यू) ने गुरुवार को समाचार एजेंसी एफे को इसकी पुष्टि की।
सऊदी अरब सुल्तान सलमान बिन अब्दुल्लाजीज और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में जमाल खशोगी के बेटे सालाह खशोगी से मिलकर सहानुभूति व्यक्त की थी।
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का दावा, 2018 में पराली जलाने में आई कमी
एचआरडब्ल्यू के मध्यपूर्व और उत्तरी अफ्रीका प्रभाग के निदेशक साराह लेह विट्सन ने समाचार एजेंसी एफे को सालाह के सऊदी अरब छोड़ने की खबर की पुष्टि की।
यह भी पढ़ें: आव्रजकों के काफिलों से निपटने पर अमेरिका और मेक्सिको कर रहे बातचीत
उन्होंने बताया कि सालाह पर सऊदी प्रशासन द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को हटाए जाने के बाद वह अमेरिका रवाना हो गए।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को जमाल खशोगी की इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब दूतावास में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी।