इन लोगों से निपटने के लिए अमेरिका और मेक्सिको कर रहे बातचीत
वाशिंगटन| अमेरिका और मैक्सिको के अधिकारी अमेरिकी सीमा की ओर बढ़ रहे आव्रजकों के काफिले को रोकने के तरीके पर चर्चा कर रहे हैं। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग (डीएचएस) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सीएनएन ने डीएचएस अधिकारी के हवाले से बताया कि अधिकारी ऐसे कदमों की संभावना देख रहे हैं जिन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उठा सकें। साथ ही जिनसे अमेरिका में रहने की वैद्यता खो चुके प्रवासियों को निकालने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।
उन्होंने कहा कि काफिलों के सीमा पर पहुंचने की स्थिति में उठाए जाने वाले कदमों पर प्रशासन ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है।
यह भी पढ़ें: अन्नाद्रमुक के 18 विधायकों की अयोग्यता पर अध्यक्ष का फैसला बरकरार
डीएचएस अधिकारी ने कहा कि मैक्सिको से जिन मुद्दों पर चर्चा हो रही है उनमें यह भी है कि क्या काफिले के आव्रजकों को हिरासत में लिया जा सकता है?
यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का दावा, 2018 में पराली जलाने में आई कमी
अधिकारियों पर आव्रजकों को शरणार्थी शिविरों पर दावा करने से अवैध रूप से रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाने वाले अधिवक्ताओं ने इस प्रक्रिया की कड़ी निंदा की है।
अधिकारी ने कहा, “कई विकल्प मैक्सिको से चर्चा और सहयोग पर निर्भर हैं।”