KBC में पहली बार लगे हंसी के ठहाके, सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल
मुंबई।आज केबीजी दुनिया का सबसे मजेदार शो बना गया है। केबीसी के सेट पर महानायक की आवाज गूंजती है। केबीसी के सेट पर सामान्य सवाल के स्थाल पर हंसी और शोर की आवाज हर तरफ सुनाई देगी शायद ही इसके बार में किसी से सोचा हो। सवाल और उनके जवाब का सिलसिला तो हमेशा ही लगा रहता है। लेकिन इस सीजन 19 सितंबर में कुछ यूं हुआ जिसका कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी।
दरअसल, इस एपिसोड में सब कुछ बहुत ही मजेदार रहा। सदी के महानायक के साथ-साथ लोगों का भी हंस-हंसकर बुरा हाल था। केबीसी के सेट पर पहुंची कोलकाता की शोमा चौधरी ने मजेदार एंटी मारी और अपने बचपनें और शरारती अंदाज से अमिताभ बच्चन को खुश कर दिया। उन्होंने आते ही बिग बी की बोलती ये कहकर बंद करा दी कि “मैं आपसे हाथ ही नहीं मिलाने वाली, अभी गले भी पडूंगी.”
इसके बाद शोभा जी ने अपने चटपटे अंदाज में इस बात का भी खूलासा करने से कुरेज नहीं किया कि उनको रात में बच्चन जी के सपने आते हैं। फिर क्या था अमिताभ यह बात सुनकर पहले तो कुछ पल के लिए शांत हो गए फिर बाद में उनके साथ-साथ वहां बैठी जनता भी जोर-जोर से हंसने लगी।
यह भी पढ़ें- शो ‘राधाकृष्ण’ के लीड अभिनेता हुए बीमार, रुकनी पड़ गयी शूटिंग
सेट पर अमिताभ जी शोमा जी को शांत कराने की भरपूर कोशिश करते नजर आए। लेकिन शोभा जी के हाजिर जवाब के आगे उनकी एक ना चली। बाद में शोमा जी ने इस बात को भी खुलासा किया कि उनको धरम जी भी काफी पसंद है। वह उनकी ओर धरम जी की फैन हैं।
https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/1044481855725037/
शोमा जी ने 19 सितंबर को एक बार अमिताभ जी को यह कहकर लाजवाब कर दिया कि “अब जो बस में नहीं वो ख्वाब है, मेरे सामने जो हकीकत है वो लाजवाब है.” इसी हंसी और तालियों की खनखनाहत के साथ यह एपिसोड शुरू हुआ और एक के बाद एक शोमा जी के सपने को पंख रखने लगे।
कुछ सवाल और उनके जवाब के साथ उनकी धरम जी से फोन पर बात हुई जिसमें उन्होंने फिर को वहां बैठे सभी को अपने इस बात से हंसने का मौका दे दिया कि धरम जी आप तो 82 की उम्र में भी जवान हैं मतलब आपकी जवानी अभी तक गई नहीं।
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका को किया चैलेंज, अलिया ने किया पूरा
हंसी और शोर के बीच महानायक ने उनका आखिरी सपना केक कटिंग का भी पूरा किया। केबीसी के सेच पर शोमा जी के बातें सुनकर वहां बैठे दर्शकों ने भी रक्विस्च की उनको ना रोके उन्हें ऐसे ही हंसने का मौका देते रहें। इसपर महानायक ने कहा कि देवी महान हैं। अमिताभ के साथ शोमा की बातचीत के दौरान ऑडियंस की हंसी भी देखने लायक थी। ऑडियंस के बीच शोमा के पति भी मौजूद थे।