रणबीर कपूर ने एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका को किया चैलेंज, अलिया ने किया पूरा
मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के रिश्ते के बारे में सब जानते हैं ऐसे में रणबीर ने वरुण धवन और अनुष्का शर्मा का ‘सुई धागा’ चैलेंज पूरा किया और उसके बाद दीपिका को करने के लिए चैलेंज किया. ‘सुई धागा: मेड इन इंडिया’ 28 सितंबर को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/Bn6UAM9gHiC/?utm_source=ig_embed
अभिनेता वरुण और अनुष्का शर्मा ने अपनी आगमी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया हैं. दरअसल, वरुण-अनुष्का ने ‘सुई धागा’ चैलेंज स्टार्स को दिया है. इसके अंतरगत कम से कम समय में इन्हें सुई के अंदर धागा डालना है.
ये भी पढ़ें:-शो ‘राधाकृष्ण’ के लीड अभिनेता हुए बीमार, रुकनी पड़ गयी शूटिंग
फिल्म ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी रणबीर कपूर ने फिल्ममेकर करण जौहर के साथ ‘सुई धागा’ चैलेंज एक्सेप्ट किया. इस चैलेंज में रणबीर कपूर की जीत हुई और उन्होंने इसे आगे बढ़ाते हुए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण को चैलेंज किया. दीपिका के साथ रणवीर सिंह को भी इस चैलेंज में शामिल किया गया है.
https://www.instagram.com/p/Bn5y7M4gmT9/?utm_source=ig_embed
इसी बीच आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर ने ‘सुई धागा चैलेंज’ को पूरा किया. आलिया इस गेम में जीती और उन्होंने करण जौहर और रणबीर कपूर को इसके लिए चैलेंज किया.
अब देखना दिलचस्प होगा कि इस गेम को आगे बढ़ाने के लिए दीपिका-रणवीर कब और कैसे इसे पूरा करते हैं.
हालही में एक्शन हीरों अक्षय कुमार, शाहरुख खान समेत कई बड़े सेलेब्स भी इस चैलेंज को पूरा कर ‘सुई धागा’ को प्रमोट कर चुके हैं.
https://www.instagram.com/p/Bn6xhS7D068/?utm_source=ig_embed
जहां अक्षय कुमार से सुई में धागा नहीं डल पाया था. वहीं, शाहरुख खान ने सेकेंट्स में इस चैलेंज को पूरा किया.