भारत बंद के दौरान दुकान बंद कराने को लेकर मारपीट, सात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुक़दमा दर्ज

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी

हरदोई एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में सवर्ण संगठनों के भारत बंद के दौरान हरदोई के कोथावां कसबे में सवर्ण संगठनों के लोगों और एक दलित बिरादरी के दुकानदार से दुकान बंद कराने के हुए विवाद और मारपीट में सात लोगों पर एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

भारत बंद

गौरतलब है कि 6 सितम्बर को एससी/एसटी एक्ट में संसोधन और आरक्षण के विरोध में सवर्ण संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया था।

एससी/एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में सवर्ण संगठनों के भारत बंद के दौरान बेनीगंज कोतवाली के कोथावां कसबे में बंद समर्थको और एक दुकानदार के बीच दूकान बंद कराने को लेकर हुई कहासुनी और मारपीट में बंद समर्थक सात लोगों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कराया गया है।

कस्बे के रहने वाले दुकानदार कमलेश ने आरोप लगाया कि बंद समर्थकों ने उसकी खुली दुकान बंद कराने के लिए उसके साथ मारपीट की। और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया।

यह भी पढ़ें:- एंबुलेंस नहीं… शव को रिक्शे पर लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंची पुलिस, जांच के आदेश

पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने बंद समर्थक कस्बे के सौरभ अवस्थी, अतुल अवस्थी, लालू अवस्थी समेत सात लोगों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज़ करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:- संगम नगरी में बड़ा हत्याकांड, मासूम बच्ची को छोड़ पूरे परिवार की मौत

गौरतलब है कि सवर्ण संगठनों द्वारा आयोजित भारत बंद के दौरान सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पूरे शहर में घूम-घूमकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और दुकानें भी बंद कराई थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV