संगम नगरी में बड़ा हत्याकांड, मासूम बच्ची को छोड़ पूरे परिवार की मौत

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। इलाहाबाद के सोरांव इलाके के बिगहिया गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बीती रात अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है। नृशंस हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

hatyakand

हत्याकांड में पांच साल के बच्चे सहित चार लोगों की हत्या को अंजाम दिया गया है। जबकि एक नवजात बच्ची जिन्दा बच गई है। बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर पड़ोस के लोगो ने जब घर में देखा तो 4 लोगो की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रथम जांच में इसे लूट पाट की घटना मान रही हैं।

इलाहबाद शहर से 45 किलो मीटर दूर सोरांव थाना अंतर्गत बिगहिया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है। घर में बुजुर्ग महिला विमलेशा देवी जो की पीडब्लूडी में कर्मचारी है। वो अपनी बेटी किरण और दामाद प्रताप और दो नाती के साथ घर के अंदर कमरे में सो रहे थी। विमलेशा देवी एक कमरे में जबकि प्रताप उनकी पत्नी किरण और दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। सोते वक्त आधी रात में बदमाशों ने रॉड और धार दार हथियारों से एक के बाद एक सो रहे सभी लोगो पर वार किया। जिससे मौके पर ही चार लोगो की मौत हो गयी।

घटना में विमलेश देवी उनकी बेटी किरण, दामाद प्रताप और 5 साल का बच्चे विराट को मार दिया गया। सुबह दूसरी बच्ची के ज़ोर ज़ोर से रोने की आवाज़ सुनकर पड़ोस के लोगो ने घर में झाका तो खून से सनी लाश दिखाई दी। लोगो ने तुरंत पुलिस को सुचना दी।

यह भी पढ़े: सत्ता की परीक्षा में इंस्पेक्टर पास, मंत्री जी के गाड़ी से उतरते ही पांव पकड़ लिया आशीर्वाद

मौके पर पहुंची पुलिस ने घर की बारीकी से जांच की और लोगो से पूछ ताछ की। लेकिन अभी तक पुलिस को न तो कोई सम्प्पति का विवाद मिला और न ही किसी से दुश्मनी की बात सामने आयी।  घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस के आला अफसरों ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया इसे लूट पाट के दौरान अंजाम दी गयी घटना मान रही है। पुलिस के मुताबिक घर से कुछ कीमती सामान भी गायब है जो लूट की तरफ इशारा कर रहा है।

LIVE TV