शोरूम से लाखों का सामान लेकर चंपत हुए शातिर चोर, चौकीदार पर घूमी शक की सुई

रिपोर्ट- अभिषेक यादव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में शोरूम में चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ किया है। दरअसल, पूरा मामला निगोहां थाने का है।

चोरी

जहाँ पर थाने के ठीक बगल में बने शोरूम रस्तोगी पैलेस से रात में चोर लाखों का माल साफ कर फरार हो गए। शोरूम के मेन गेट के तालो को तोड़कर अंदर दाखिल हुए चोरों ने होम एप्लाइंसेस एलईडी और मोबाईल के शोरूम से लाखों का माल उड़ाया और पुलिस को खबर तक नहीं लगी।

बता दें इस शोरूम में दो चौकीदार भी तैनात थे। लेकिन उनको भी खबर तक नहीं हुई। शोरूम का सीसीटीवी भी खराब बताया जा रहा है। सुबह चोरी की जानकारी चौकीदारों ने दी। जिसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी।

यह भी पढ़ें:- चौबीस घंटे के भीतर ही पुलिस ने कर दिया चोरी का खुलासा, जो सच सामने आया उससे सभी रह गये हैरान

वहीं अगर शोरूम के मालिक सचिन रस्तोगी की मानें तो उसके अनुसार लगभग दस लाख रुपए के मोबाइल और LED TV पर चोरों ने हाथ साफ किया है। सचिन रस्तोगी ने अपने शोरूम में 2 चौकीदार भी तैनात कर रखे थे।

यह भी पढ़ें:- शराब के जूनून ने पहुंचा दिया मौत के घाट, जानें पूरा मामला

लेकिन उनको भी कल इस घटना की खबर तक नहीं लगी। चौकीदारों को संदेह के घेरे में लेकर पुलिस ने उन्हें  पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। फिलहाल, पूरी घटना की जांच पुलिस कर रही है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV