शराब के जूनून ने पहुंचा दिया मौत के घाट, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुर। कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात उस समय हड़कंप मच गया। जब पुरानी चुंगी स्थित डबका नाले में एक युवक नशे की हालत में जा गिरा। जहां उसकी मौत हो गयी।

cant Police Station

इस दौरान नाले में युवक की सूचना मिलते ही केंट थाने का फोर्स पहुंच गया। जहां शव को गोतख़ोर की मदद से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सर्किट हाउस निवासी मोहम्मद कमर जावेद उर्फ कल्लू 35 पेशे से ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि शाम को पुरानी चुंगी से उसने शराब पी और घर लौटते वक्त पुरानी चुंगी स्थित डबका नाला के पास पहुंचा ही था कि वह नाले में जा गिरा।

रात को वहाँ से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लेकिन रात होने के चलते वहाँ कोई दिखाई नहीं दिया। लेकिन सुबह शौच के लिए जा रहे राहगीरों की नज़र दोबारा नाले पर पड़ी तो युवक का शव उतराता हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें:- योगी राज को बदनाम कर रहे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता

उसके बाद एक बार फिर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। जहां लोगों की भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो गयी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ केंट थाने की पुलिस पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:- छात्राओं से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, भीम आर्मी के कार्यकर्ता की हुई पिटाई

जहां पुलिस ने युवक के शव को नाले से बाहर निकलवाया और उसकी तलाशी ली तो युवक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो पाई पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी सूचना के बाद घर मे कोहराम मच गया।

देखें वीडियो:-

LIVE TV