चौबीस घंटे के भीतर ही पुलिस ने कर दिया चोरी का खुलासा, जो सच सामने आया उससे सभी रह गये हैरान
रिपोर्ट- आयुष भारद्वाज
कासगंज। कासगंज जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने बीते एक दिन पूर्व हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सदस्य को भी गिरफ्तार करते हुए उसके पास से चोरी किये हुए 70 हजार रुपये 7 मोबाइल और एक चोरी की बाइक और वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासबुक के साथ-साथ 1 किलो नशीला पाउडर डायजापाम भी बरामद किया है।
बता दें बीते एक दिन पूर्व कोतवाली सोरो क्षेत्र के नगरिया के रहने वाले जयप्रकाश नाम के व्यक्ति के मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें इस चोरी की घटना के दौरान चोरों ने घर से एक लाख की नगदी वोटर कार्ड आधार कार्ड मोबाइल पासबुक सहित कई अन्य सामान भी चोरी कर लिया था।
वहीं चोरी की घटना के मामले में चोरों को पकड़ने के लिए लगी सोरों कोतवाली पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कोतवाली सोरो थाना क्षेत्र के ही गांवगऊ पुरा रेलवे क्रोसिंग रोड से चोरी करने वाले गैंग के मुख्य सरगना वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से पुलिस ने चोरी किया हुआ माल भी बरामद कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- शराब के जूनून ने पहुंचा दिया मौत के घाट, जानें पूरा मामला
बता दें वीरपाल पेशेवर अपराधी है। जो पहले भी कई अन्य मामलों में जेल जा चुका है। और पकड़े गए वीरपाल के खिलाफ गैंगस्टर जैसे कई मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:- परीक्षा से पहले लीक हुआ पेपर, एसटीएफ ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस अधीक्षक कासगंज अशोक शुक्ला ने इस घटना के अनावरण के बाद खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित भी किया है।
देखें वीडियो:-