एशियाई खेलों में दिखा भारत का दम, भारतीय वॉलीबाल पुरुष टीम ने मालदीव को हराया
जकार्ता| भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पूल-एफ के मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया।
भारतीय टीम ने पहला सेट 18 मिनट में 25-12 से जीता। वहीं दूसरा सेट 25-21 से जीतने में उसे 23 मिनट का समय लगा। तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-17 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़े: सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान 42 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत
यह भारत की तीन मैचों में दूसरी जीत है। भारत अपने ग्रुप में चार टीमों की तालिका में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।