इस्लामाबाद| सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान विभिन्न वजहों से कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा, “42 मृतकों में से, 30 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। इनमें से अधिकतर की मौत दम घुटने या सड़क दुर्घटनाओं में हुई है।”
मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, सरकारी और निजी कार्यक्रमों के अंतर्गत, इस वर्ष हज करने अबतक 1,84,210 पाकिस्तानी यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़े: अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने ली जाधव मामले की सुध, 19 से 25 फरवरी के बीच करेगा सुनवाई
गौरतलब है कि हर साल सऊदी अरब में किसी ना किसी हादसें से हज यात्रियों की मौत की खबरें आती है। कई बार भगदड़ से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या 100 के पार पहुंची है। इसके अलावा होटल और इमारत गिरने से भी हादसें हुए है। एक बार क्रेन गिरने और रेलवे कोच में आग लगने से कई जानें गई थी।