हैरतअंगेज… पानी भरे खेत में लगी आग, एक बीघा धान चौपट

रिपोर्ट- रवि पाण्डेय

सोनभद्र में नेशनल हाईवे रीवा रांची मार्ग पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव के पास तेल से भरा एक टैंकर पलट गया था। जिसका पूरा तेल पास के खेत मे फैल गया, जिसमें आज किसी व्यक्ति ने आग लगा दिया जो देखते ही देखते विकराल हो गयी।

पानी आग

और पास के खेत में धान की फसल को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सोनभद्र के विंढमगंज थाना इलाके के महुली में कुछ माह पूर्व तेल से भरा टैंकर पलट गया था, जिसका पूरा तेल पास के एक  खेत मे गिर गया। जिसमें आज किसी अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया, जिसके वजह से आग का गोला बनकर ज्वालामुखी की तरह धधकने लगा।

यह भी पढ़ें:- ई-रिक्शा चालकों की दबंगई के आगे बेबस जनता, जानें क्या है पूरा मामला

देखते ही देखते आस-पास के ग्रामीण आवक रह गये कि जिस खेत मे पानी भरा हो उस खेत के पानी मे भी आग लग गया, जिसको देखने के लिए आस-पास के ग्रामीणों द्वारा भीड़ काफी संख्या में हो गई।

यह भी पढ़ें:- प्रवेश परीक्षा पास करने पर भी गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा नवोदय में एडमिशन

ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल आग लगने से कोई बड़ा खतरा नहीं है। लेकिन एक बीघा धान की फसल नुकसान हुई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV