ई-रिक्शा चालकों की दबंगई के आगे बेबस जनता, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- शरद श्रीवास्तव

सुलतानपुर में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किये रोड मैप के खिलाफ ई-रिक्शा चालक आज दबंगई पर उतर आये। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय के समीप चक्का जाम कर दिया।

ई-रिक्शा

इतना ही नहीं जिन ई-रिक्शों पर सवारियां जा रही थी। ये दबंग चालकों ने उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में सामने रोक लिया और जबरन सवारियों को उतार दिया। ई-रिक्शा चालकों की इस दबंगई से आज जिले में सैकड़ों लोगों को परेशान होना पड़ा।

बताते चलें कि नगर में लगातार लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये दो दिनों पूर्व जिला प्रशासन ने ई-रिक्शा चालकों के एक रुट मैप तैयार किया था।

ताकि इन रुट पर ई-रिक्शा चलें और जाम न लग सके। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस बनाये गये रुट मैप की जानकारी जैसे ही ई-रिक्शा चालकों को लगी। वैसे ही इन्होंने सैकड़ों की संख्या में मिलकर नगर के तिकोनिया पार्क पर चक्का जाम कर दिया।

इतना ही नहीं जो भी अन्य रिक्शा चालक सवारियां भर कर ले जा रहे थे। उन्हें भी ये दबंग ई-रिक्शा चालक जबरन जिलाधिकारी कार्यालय के सामने रोक लिये और उन पर बैठी सवारियों को उतार दिया।

यह भी पढ़ें:- प्रवेश परीक्षा पास करने पर भी गरीब बच्चों को नहीं मिल रहा नवोदय में एडमिशन

क्या बच्चे क्या बूढ़े, क्या मरीज क्या महिलायें। सब को इन दबंग ई-रिक्शा चालकों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ा। निर्धारित रुट पर ई-रिक्शा चलाने को लेकर इनकी दलील है कि वहां इनकी कमाई कम हो जायेगी।

यह भी पढ़ें:- जल्दबाजी पड़ी मंहगी, युवा अधिवक्ता की ट्रेन के नीचे आने से मौत

जबकि सच्चाई ये है कि इन्ही रिक्शा चालकों की वजह से आये दिन जाम लगता रहता है। और घंटों लोग जाम में फंसे रहते हैं। और जब जिला प्रशासन ने इन्हें रुट मैप के आधार पर बांधने का प्रयास किया तो ये दबंगई पर उतारु हो गये हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV