बारिश के मौसम में इस तरह के मच्छरों से रहें सावधान हो सकती है यह घातक बीमारी

बीते कुछ सालों से चिकनगुनिया का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है बारिश के सीजन में यह बीमारी जानलेवा हो जाती हैबारिश के मौसम में गन्दगी के चलते मच्छर बढ़ जाते हैं चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो मच्छरों के काटने से फैलती है इसके लक्षण संक्रमित मच्छरों के काटने के 2-12 दिन के भीतर दिखते हैं।

मच्छर

चिकनगुनिया के लक्षण है तेज़ बुखार होना पैर हाथ और कलाई में सूजन के साथ हल्का दर्द होना गले में दर्द होने और त्वचा पर लाल रंग के चकत्ते पद जाना भी इस बीमारी के मुख्य लक्षण हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए फर्स्ट ऐड किट रखने के क्या है फायदें

चिकनगुनिया के उपचार के दौरान कई मुश्किलें आती है इसलिए वायरस से लड़ने के लिए सही तरह से बचाव और डॉक्टर की सलाह ज़रूरी है।

मच्छर

चिकनगुनिया का वायरस जमा हुए पानी में गन्दगी और मच्छर से पनपता है इसलिए आवश्यक है कि पानी को एक जगह जमा न होने दें कूलर के पानी को सप्ताह में काम से काम दो बार बदलें मच्छरों को मारने वाले स्प्रे का नियमित प्रयोग करें और घरों में साफ़ सफाई का ख्याल रखें।

LIVE TV