जानिए फर्स्ट ऐड किट रखने के क्या है फायदें

किसी भी बीमारी, चोट या दुर्घटना के लिए चिकित्सक या एम्बुलेंस आने से पहले जो उपचार किया जाता है उसे फर्स्ट ऐड कहते हैं ।

फर्स्ट ऐड

फर्स्ट ऐड किट लोगों को अपनें घरों व दफ्तरों में ज़रूर रखना चाहिए जिससे की कहीं भी चोट लगने के तुरंत बाद प्राथमिक उपचार मिल सके ।फर्स्ट ऐड किट में हर सीसे के 3-4 बैंडऐड ,रुई , छोटी कैची , एंटीसेप्टिक लोशन , थर्मामीटर, एंटी बैक्टीरियल ऑइंटमेंट, ORS  का घोल के पैकेट्स और सर दर्द, बुखार  पेट की समस्या जैसी सामान्य दवाएं।

यह भी पढ़ें: रात में नींद के बाद अगर दिन में आती है गहरी नींद तो हो सकता है ‘नार्कोलेप्सी’ जानें लक्षण और बचाव

फर्स्ट ऐड  में लाल रंग का क्रॉस लगाया जाता है ताकि यह अन्य बॉक्सेस से अलग दिखाई पड़े।

इसके साथ ही हर 6 महीने में दवाइयों और चीज़ों की एक्सपायरी अवश्य देखें और उसी अनुसार बदलें।

फर्स्ट ऐड रखने से कई बार चोट व बिमारी के दौरान प्राथमिक उपचार मिल जाने से काफी फ़ायदा होता है ।

आप फर्स्ट ऐड किट खुद तो रखे ही पर दूसरो को भी इसे हमेशा अपनस साथ रखने के लिए प्रेरित करें।

 

 

LIVE TV