वृंदावन: श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर के विरोध में 70 दिन से प्रदर्शन, सुप्रीम कोर्ट की रोक से उत्साह

वृंदावन में प्रस्तावित श्रीबांकेबिहारी कॉरिडोर और न्यास के खिलाफ 70 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के अस्थायी रोक के फैसले के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश को उन्होंने अपनी आस्था और संघर्ष की जीत बताया। नीलम गोस्वामी ने कहा कि यह फैसला ठाकुरजी की कृपा से हुआ है, और यह जीत की पहली सीढ़ी है। सुमन गोस्वामी ने इसे ठाकुरजी की मर्जी का परिणाम बताते हुए कहा कि वे प्रार्थना करती रहेंगी कि कॉरिडोर का प्रस्ताव पूरी तरह रद्द हो जाए।

रेनू गोस्वामी और अनुराधा गोस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बिहारीजी अपने भक्तों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। निशा शर्मा ने सरकार पर जल्दबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोर्ट का यह फैसला उनकी मांगों को सही ठहराता है। प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर अडिग रहेंगी और ठाकुरजी की सेवा में कोई रुकावट बर्दाश्त नहीं करेंगी।

LIVE TV