दिल्ली में दिल दहलाने वाला तिहरा हत्याकांड: करावल नगर में पति ने की पत्नी और दो मासूम बेटियों की हत्या, फरार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में रक्षाबंधन के दिन एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी प्रदीप ने अपनी पत्नी जया श्री और पांच व सात साल की अपनी दो बेटियों की हत्या की। यह दिल दहलाने वाली घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि प्रदीप और उसकी पत्नी के बीच अक्सर घरेलू विवाद होते थे, जो इस जघन्य अपराध का कारण हो सकता है। कुछ सूत्रों के अनुसार, प्रदीप भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से भी जूझ रहा था, जिसने उसे इस घातक कदम तक पहुंचाया हो सकता है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। क्राइम और फोरेंसिक टीमें सबूत जुटाने में लगी हैं। क्षेत्र में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है और लोग स्तब्ध हैं। दिल्ली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

LIVE TV