गाजियाबाद से तय होगी यूपी की सियासत, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे ‘चाणक्य’
जावेद चौधरी
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी का मेरठ में होने वाली उत्तर प्रदेश की कार्यसमिति बैठक में जाते हुए राजनगर एक्सटेंशन चौराहे एलिवेटेड रोड पर हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है।
भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मेरठ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया जा है। 11 और 12 अगस्त को मेरठ के सुभारती विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम ‘मांग्लय’ में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। जिसका आज समापन कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें:- नगर निगम सदन की बैठक में आमने-सामने आये अधिकारी और पार्षद, जमकर हुई तीखी बहस
राजनगर एक्सटेंशन इलाके में कार से बाहर निकल कार्यकर्ताओं का अभिवादन अमित शाह ने किया है। वहीँ उनके गाजियाबाद आगमन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से मद्देनजर पुलिस की चाक चौबंद और कड़ी व्यवस्था की गई है। मेरठ रोड पर ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोका गया। जिससे लम्बा जाम भी यहां लग गया है।
यह भी पढ़ें:- भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर भईया को पीटा, भाभी को जिंदा जलाया
बीजेपी के गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष मानसिंह और बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए कई घण्टे पहले ही वहां जुटने शुरू हो गये। गाजियाबाद से मेरठ जाते समय उनका स्वागत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है।
देखें वीडियो:-