भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर भईया को पीटा, भाभी को जिंदा जलाया

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली। रायबरेली के सरेनी थाना क्षेत्र के रासी गाँव मे जमीनी विवाद में एक भाई ने अपने साथियों के साथ मिल अपने ही भाई व उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला बोल दिया। यही नही पहले लाठी डंडों से जमकर पीटा और फिर पेट्रोल डाल कर भाई की पत्नी को जिंदा जला दिया और आरोपी अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।

आग लगाई

गंभीर हालत में पति पत्नी लालगंज सीएचसी आये जहा डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार से सीओ लालगज एसपी शाही ने अभद्रता करते हुए कैमरा तक बंद करवा दिया।

दंपत्ति का नाम प्रदोष शर्मा व अंजू शर्मा है । इनका यह हाल किसी और ने नही बल्कि इनके सगे भाई ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर पहले पीटा और फिर घायल की पत्नी अंजू पर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर फरार हो गए ग्रामीणों ने किसी तरह दंपत्ति को सीएचसी लागये जहा डॉक्टर ने हालात गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल में घटना की कवरेज कर रहे पत्रकार से सीओ लालगज ने अभद्रता की साथ ही वीडियो न बनाने की नसीहत दी आप भी देखिए दबंग सीओ की दादागिरी। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर की माने तो पति के हाथ पैर फैक्चर है तो वही उसकी पत्नी बर्न अवस्था मे लाई गई जो कि 75 % बर्न है । दोनो की हालत नाजुक है।

यह भी पढ़े: गेम का टास्क पूरा करने के लिए आठवीं के छात्र ने तीसरी क्लास की छात्रा से की छेड़खानी

वहीं पुलिस की माने तो दो भाइयों में विवाद हुआ जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे को मारा पीटा और महिला को आग के हवाले कर दिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमे गठित की गई है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।

LIVE TV