हापुड़: राजा जी हवेली में बेकाबू कार ने मचाया कोहराम, प्रेमिका का जन्मदिन मनाने आए युवक की मौत, इतने घायल

हापुड़ जिले में सोमवार देर रात नेशनल हाईवे-9 पर स्थित राजा जी हवेली होटल में एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित कार होटल परिसर में घुस गई और वहां मौजूद चार लोगों को रौंद दिया।

इस हादसे में बुलंदशहर के सहकारी नगर थाना क्षेत्र के फरादपुर गांव निवासी अजीत पाल (34) की मौके पर ही मौत हो गई, जो अपनी प्रेमिका आकांक्षा का जन्मदिन मनाने होटल पहुंचा था। हादसे में आकांक्षा समेत तीन अन्य लोग—राजस्थान के झुंझुनूं जिले के बुढ़ाना गांव के संदीप और एक अज्ञात व्यक्ति सुरेंद्र—गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि कार तेज गति से होटल की ओर आई और वहां खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए परिसर में घुस गई। फुटेज में दो लोग हवा में उछलते नजर आए, जिससे हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

होटल में उस समय अजीत पाल अपनी प्रेमिका के जन्मदिन का जश्न मना रहा था। हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

LIVE TV