
बारिश के मौसम में अक्सर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है। कभी बालों में तेज खुजली तो कभी बालों सफेदी आना यह सभी मानसून के मौसम आम बात है। जिसे लगभग हर लड़की को झेलना ही पड़ता है। डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में खुजली काफी तेज हो जाती है।

लहसून में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो बालों को डैंड्रफ की समस्या से निजात दिलाता है और स्कैल्प पर होने वाली समस्या को भी कम करता है।
एलोवेरा और लहसून
एलोवेरा का इस्तेमाल बालों के लिए हमेशा अच्छा होता है। इसके इस्तेमाल से बाल काफी जल्दी ही अच्छे हो जाते हैं। इसके आपको एलोवेरा और लहसुन का पेस्ट बनाना होगा। 2 चम्मच एलोवेरा में 3 चम्मच लहसून का पेस्ट मिलाएं और उसे बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं। इस मास्क को 10-15 मिनट तक बालों पर लगाकर छोड़ दें और फिर धो लें।
यह भी पढ़ें: पतली कलाई को इन योग के साथ बनाएं मजबूत
लहसून और नींबू का रस
1 चम्मच लहसून के पेस्ट में 1 पूरा नींबू के रस को मिलाएं और उसे स्कैल्प और बालों पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें। अब ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया तो सप्ताह में 1 बार करें।
सेब का सिरका और लहसून
सबसे पहले सेब के सिरके और लहसुन का पेस्ट तैयार कर लें। सबसे पहले 1 चम्मच सेब के सिरके में 2 चम्मच लहसुन का रस मिला लें। अब इसको अपने बालों के अंदर तक लगाएं 15 मिनट लगाएं रखने के बाद शैंपू से धो लें।
यह भी पढ़ें: जान लें, मुंह में छाले होने की असल वजह
शहद और लहसून
शहद सुंदरता बढ़ाने का प्राकृतिक स्त्रोत है। इसके लिए आपको 2 चम्मट शहद को 3 चम्मच लहसुन के पेस्ट में मिलाएं और उसे बालों के स्कैल्प में मिला लें। 10-15 मिनट तक लगाने के बाद बालों के शैंपू से धो लें।




