कल सड़को पर दौड़ेगी सरकार, योग दिवस से पहले रिहर्सल का कार्यक्रम तय

रिपोर्ट- अनुज अवस्थी

देहरादून। राज्य सरकार योग दिवस से पहले एक कार्यक्रम  को सफल बनाने के लिए अब सड़को पर पूरी उत्तराखंड सरकार दौड़ने जा रही है। देहरादून में होने वाले योग दिवस से पहले सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए मुख्यमंत्री की अगुवाई में कल शाम देहरादून के गाँधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक दौड़ लगाएंगे।

उत्तराखंड सरकार

दरअसल 21 जून को देहरादून के एफआरआई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए शासन और प्रशासन ने कमर कस ली है। क्योंकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस दिन देहरादून में योग करेंगे इस लिहाज से तैयारियां जोरों से चल रही है।

यह भी पढ़ें:- हमले के बाद कार्रवाई न होने से नाराज डॉक्टर कफील के परिजन, आईजी क्राइम को सौंपा प्रार्थना पत्र

प्रधानमंत्री के आने से पहले योग के पक्ष में माहौल बनाने के लिए कुछ दिन पूर्व भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले राजधानी देहरादून स्थित ओएनजीसी ग्रांउड में प्री-योग दिवस मनाया गया।

कर्टेन रेसर नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री भारत सरकार, आयुष मंत्रालय श्रीपद् येसो, मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेन्द्र सिंह रावत, आयुष मंत्री उत्तराखंड सरकार हरक सिंह रावत, योग गुरू बाबा रामदेव, स्वामी चिन्मयानंद महाराज, व आचार्य बालकृष्ण सहित कई विधायक, नौकरशाह व अफसर मौजूद थे।

 लेकिन अब 16,17,18 जून को रन फ़ॉर योग का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया है । मुख्यमंत्री के निर्देश पर कल सभी मंत्रीगण शाम 4.30 बजे गांधी पार्क से दीनदयाल उपाध्याय पार्क तक रन फ़ॉर योग में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें:- महिलाओं की मुहीम से सिर्फ 10 रूपए में भरेगा गरीबों का पेट

17 जून को डीजीपी के नेतृत्व में सभी पुलिस अधिकारी सुबह 7 बजे रन फ़ॉर योग में भाग लेंगे।18 जून को मुख्य सचिव के नेतृत्व में सचिवालय के सभी पुरुष अधिकारी और कर्मचारी सुबह 7 बजे सचिवालय से घंटाघर होते हुए परेड ग्राउंड तक वाक फ़ॉर योग में भाग लेंगे। इसी दिन अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के नेतृत्व में सचिवालय से महिला अधिकारियों और कर्मचारियों का दल सुबह 7 बजे सचिवालय से जीएमवीएन तक वाक फ़ॉर योग में शामिल होंगे।

 

LIVE TV