महिलाओं की मुहीम से सिर्फ 10 रूपए में भरेगा गरीबों का पेट

रिपोर्ट- वीनीत त्यागी

रुड़की। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने गरीब लोगों के लिए अम्मा भोजनालय की शुरूआत करते हुए मात्र 20 रुपये में एक टाइम का भोजन देने की कोशिश की थी जो कुछ शहरों में शुरू हो पाई थी लेकिन सरकार बदल जाने के बाद यह योजना हर शहर तक परवान नही चढ़ पाई। वही इसी तर्ज पर रुड़की में इनर व्हील क्लब नाम की संस्था के लोगो ने राजकीय सयुक्त चिकित्सालय में हर महीने में तीन बार लोगो को मात्र दस रुपये में भर पेट भोजन उपलब्ध कराने का काम कर रहे है है यह क्लब महिलाओं को सौंपा गया हैं और महिलाए भी पुण्य के काम के लिए बढ़ चढ़कर भाग लेती हैं।

20 रूपये में पेट भर भोजन

क्लब की संयोजिका सुजाता का कहना है कि खाने की व्यवस्था को प्रतिदिन कर दिया जाए पर अभी इस के लिए उन्हें काफी संख्या में स्पॉन्सर ढूंढने होंगे तभी इस कार्य को वह आगे बढ़ा सकती है वही रिशु अग्रवाल का कहना है कि वह इनर व्हील क्लब को समय समय पर  सहायता करती रहती है क्योंकि किसी भूखे को खाना खिलाने से बड़ा कोई पुण्य का काम नही हो सकता और उनका प्रयास रहता है कि वह अपने हाथों से गरीब लोगों को खाना उपलब्ध हो सके।

यह भी पढ़े: महिला मंत्री को करणी सेना की धमकी, माफी मांगे नहीं तो काट देंगे नाक-कान

अब यह कहना गलत नही होगा कि अगर इनर व्हील क्लब की तरह कोई और संस्था भी गरीब लोगो को सस्ते दामों पर खाना देने का काम करें तो  शायद देश मे भूखे रहने वाले गरीब लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

LIVE TV