इटावा पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश, फर्जी लाइसेंस समेत आलाधिकारियों की मुहर बरामद

विवेक दुबे

इटावा पुलिस ने चोरी के असलाह बेचने और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर बेचने वाले दो शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने दोनों के पास से दो फर्जी शस्त्र लाइसेंस एक 12 बोर की पम्प गन 12 जिन्दा कारतूस समेत इटावा डीएम,कानपूर फील्ड गन फेक्ट्री समेत कई आलाधिकारियो की फर्जी मुहरे बरामद की है।

इटावा पुलिस

इटावा एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि थाना बकेवर पुलिस ने देर रात नेशनल हाइवे 2 पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक सुरेश और वरुण को पकड़कर जब तलाशी ली गई, तो इनके पास 12 बोर की पम्प गन मिली।

यह भी पढ़ें:- हमले के बाद कार्रवाई न होने से नाराज डॉक्टर कफील के परिजन, आईजी क्राइम को सौंपा प्रार्थना पत्र

जब पुलिस ने इनके द्वारा दिखाया हुआ शस्त्र लाइसेंस का सत्यापन करवाया, तो लाइसेंस फर्जी निकला। दोनों युवको को हिरासत में लेकर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होने बताया कि यह लोग सीधे साधे लोगो को असलाह और उसका लाइसेंस बनाकर बेचते हैं।

यह भी पढ़ें:- पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट, शासन ने दी हरी झंडी

दोनों की बाइक की तलाशी लेने पर इन दोनों के पास से 2 फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक पम्प गन, 12 बोर, 05कारतूस 12 बोर, इटावा जिलाधिकारी की मोहर, इटावा डीएम कार्यालय की मोहर, जिला मजिस्ट्रेट की मोहर, उषा गन हाउस की मोहर, रिन्युअल अपटू एसडीएम इटावा मोहर, कानपूर फील्ड गन फैक्ट्री की मोहर समेत कई बड़े अधिकारियो की मोहरे बरामद बरामद की हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV