बंगाल पंचायत चुनाव: सख्त सुरक्षा के बीच आज 568 बूथों पर पुनर्मतदान

कोलकाता| पश्चिम बंगाल के 20 जिलों में से 19 जिलों के 568 बूथों पर बुधवार को फिर से मतदान कराए जाएंगे। यहां 14 मई को मतदान हुए थे। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि सिर्फ झारग्राम जिले में किसी बूथ पर पुनर्मतदान नहीं होगा।

वोट डालते लोग

उत्तर दिनाजपुर में सर्वाधिक 73 बूथों पर पुनर्मतदान कराए जाएंगे, जबकि मुर्शिदाबाद में 63, नादिया में 60, अलीपुरदौर में दो और पश्चिम बर्दवान में तीन बूथों पर मतदान कराए जाएंगे। पुनर्मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे तक चलेगा।

तीन स्तरीय पश्चिम बंगाल ग्रामीण निकायों के कुल 38,616 प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 58,000 से अधिक बूथों पर 14 मई को मतदान हुए थे। मतगणना 17 मई को होगी।

यह भी पढ़े: निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरने से 12 की मौत, सीएम ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के शुरुआती घंटों में बड़ी हिंसा और विपक्षी राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष की हुआ था। मतदान के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 अन्य घायल हुए थे।

यह भी पढ़े:  ईवीएम के ‘कलंक’ से मुक्त नहीं हुई भाजपा, सहयोगी पार्टी ने उठाए सवाल

 

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन से इस मामले में रिपोर्ट मांगी थी। बांकुड़ा जिले के आदिवासी इलाके में एक तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता तीरों से हुए हमले में घायल होने के बाद उसकी हालत नाजुक थी। उल्लेखनीय है कि अगले साल होने आम चुनावों से पहले के प्रमुख चुनाव होने के कारण इस चुनाव की अहमियत काफी बढ़ गई है। राजनीतिक दल इसे लोकसभा चुनावों से पहले अपनी ताकत के परीक्षण के तौर पर ले रहे हैं।
LIVE TV