वाराणसी : निर्माणाधीन ओवरब्रिज गिरने से 12 की मौत, सीएम ने 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है। कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। इसकी चपेट में कई वाहन आ गए। जिससे मौके पर चीख-पुकार और अफरा तफरी मच गई। अब तक आ रही खबरों के अनुसार इस हादसे में 12 की मौत हो गई है। दुर्घटना में मरने और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही सीएम योगी ने 48 घंटे में हादसे पर रिपोर्ट मांगी है।

कैंट रेलवे स्टेशन

कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुई इस घटना के समय मौके पर लोगों ने घायल को बचाना शुरू किया। हादसे में 50 से अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका हैं। घटना के 15 मिनट बाद तक पुलिस और एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।

जानकारी के अनुसार कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया। इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गई। वहीं कई लोग भी दब गए। मामला सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा का है।

हाल ही में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यहां का दौरा किया था तो इस पुल का निर्माण पूरा करने का आदेश दिया था। लोगों ने बताया कि पुल का अधिकतर हिस्सा पूरा हो चुका है, बस आखिरी काम चल रहा था। आज अचानक एक हिस्सा नीचे आ गिरा।

मौके पर पुलिस की टीमें भेजी गई हैं। मौके पर राहत बचाव कार्य के साथ ही ट्रैफिक नियंत्रण पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है। लोगों के दबने की बात सामने आई है लेकिन अभी हम संख्या नहीं बता सकते हैं।

डीएम रामेश्वर मिश्रा ने कहा रेस्क्यू वर्क चल रहा है। एनडीआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन व पूरा अहम इसमें लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीमें मौके पर लगी हुई है। उन्होंने कहा कि अभी राहत बचाव कार्य चल रहा है। कार्य पूरा होने के बाद जांच की जाएगी कि ये हादसा कैसे हुआ?

LIVE TV