उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने इटावा में किया बूथ अध्यक्ष के घर भोजन

इटावा। 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी दलों और नेताओं ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है।  हर कोई जाति समीकरण बनाने में लग चुका है। कुछ दल लुभावनी नीतियां बना रहे हैं तो कुछ के नेताओं ने घर-घर के दौरे शुरू कर दिए हैं। दलित के घर भोजन करना रणनीति का सबसे अहम प्वाइंट माना जा रहा हैं। इस तरीके का इस्तेमाल पिछले कई चुनावों से होता आ रहा है।

पार्टी के बूथ अध्यक्ष के घर भोजन करते उप-मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वैसे तो इटावा में 2 सगी बहनों की हत्या के मामले में उनके घर पर जाकर शोक संवेदना जताने के लिए पंहुचे थे, लेकिन उन्होंने दलित जाति से ताल्लुक रखने वाले भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष के घर पर दोपहर का भोज करने का भी कार्यक्रम निश्चित कर लिया।

यह भी पढ़े: गरीबों के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए लागू होगी ‘यूनिवर्सल सोशल सिक्योरिटी’ स्कीम

केशव मौर्य इटावा में कुनैरा स्थित स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष बांकेलाल दिवाकर के घर पर जाकर दोपहर भोज में शामिल हुए। इस भोज कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की इटावा शहर की विधायक सरिता भदौरिया,भरथना विधायक सावित्री कठेरिया,बिधूना के विधायक विनय शाक्य, एटा के विधायक ममतेश शाक्य समेत तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

LIVE TV