‘जिंदगी भगवान के हाथ, हम रक्तदान से जोड़े रख सकते हैं सांसों की डोर’

लखनऊ। राजधानी के प्रख्यात हास्पिटल चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर की मेजबानी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने किया।

रक्तदान

आयोजन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि रक्तदान महादान है। जिंदगी लेना या बख्शना तो भगवान के हाथ में है लेकिन रक्तदान करके हम किसी के जीवन को बचाने की वजह तो बन ही सकते हैं। उन्होंने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया।

चिल्‍ड्रेन्‍स मेंडिकल सेंटर के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए नरेश उत्‍तम पटेल ने कहा कि डा.आशुतोष वर्मा बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। समाजसेवा का इससे अच्‍छा उदाहरण नहीं मिल सकता। इनके इस प्रयास से तमाम गरीबों को खून की आवश्‍यकता होने पर दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा।

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सांसद भगवती सिंह व सपा के नगर अध्यक्ष फाकिर सिद्दीकी ने रक्तदान करने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा कि सही मायने में समाजसेवा वही है कि इंसान इंसान के काम आए। रक्तदान करने से रक्तदाता का तो कुछ नहीं जाता लेकिन किसी को नई जिंदगी जरूर मिल जाती है।

इस अवसर पर शिविर के आयोजक समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ व चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर के डायरेक्टर डा.आशुतोष वर्मा ने कहा कि हम लोग हर महीने की 20 तारीख को निःशुल्‍क मेडिकल कैंप भी लगाते हैं जिसमें दवाएं भी मुफ्त दी जाती हैं।

डा.आशुतोष वर्मा ने रक्‍तदान को लेकर फैले भ्रम के बारे में कहा कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि नियमित रूप से रक्तदान करने से तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है।

डा.वर्मा ने बताया कि इस शिविर में एनजीओ हेल्‍थ व्‍यूवर्स के साथ हमारा एसोसिएशन है जिसके सहयोग से हम सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं।

डा.वर्मा ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि समाजवादी लोग समाजसेवा में हमेशा आगे रहते हैं। इस दौरान रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रमाणपत्र व टीशर्ट दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LIVE TV