टॉयलेट कमोड में नवजात बच्ची को किया फ्लश
नई दिल्ली। सभ्य समाज और विकासशील देश में अभी भी लड़कियों से घृणा करने वालों की कमी नहीं। हद तो तब हो जाती है, जब लड़के की चाहत रखने वाले लोग इंसानियत की सारी हदे भी भुला देते हैं। बात कर रहे हैं केरल के पेरिंथामन्ना इलाके की। यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल के टॉयलेट कमोड में दो दिन की नवजात बच्ची को बहा दिया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बॉडी की वजह से पाइपलाइन जाम हो गई और उसे ठीक करने का काम शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें : उन्नाव में पार्षद ने महिला से किया रेप, बनाया वीडियो और…
खबरों के मुताबिक़ घटना का पता तब चला, जब कमोड जाम होने के बाद प्लंबर को बुलाया गया और फिर प्लंबर ने बच्ची की बॉडी को कमोड से निकाला। स्थानीय पुलिस के अनुसार, मामला शुक्रवार का है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने सरकार से किए ताबड़तोड़ सवाल, कुछ का जवाब तो मोदी भी नहीं जानते होंगे
दरअसल डॉ अब्दुल रहमान और उनकी डॉक्टर पत्नी पेरिंथामन्ना इलाके में स्थित अपने घर के पास ही एक क्लीनिक चलाते हैं।
गुरुवार को क्लीनिक की साफ-सफाई करने वाली महिला ने देखा कि क्लीनिक के टॉयलेट का कमोड जाम हो गया है और उसमें पानी भर गया है। इस पर महिला ने डॉ अब्दुल रहमान को इस बात की जानकारी दी।
डॉ अब्दुल रहमान ने इस पर एक प्लंबर को फोन करके कमोड क्लीन करने के लिए बुलाया। शुक्रवार दोपहर को जब प्लंबर कमोड क्लीन कर रहा था, तभी उसने देखा कि एक नवजात बच्चे का सिर कमोड के पाइप में फंसा हुआ था।
इसके बाद डॉ. अब्दुल रहमान ने तुरंत मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्चे की बॉडी को रिकवर किया।
पुलिस ने बच्ची के शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए थरिसूर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है, लेकिन शुरुआती जांच में लग रहा है कि डॉक्टर दंपति के क्लीनिक आने वाली महिला ने बच्चे के टॉयलेट में फ्लश किया है। बहरहाल जांच अभी जारी है।
देखें वीडियो :-