सूखा घोषित इन 5 जिलों में पहुंचाया जाएगा 60 लाख का पानी, योगी ने दी मंजूरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूखा घोषित जनपद सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी एवं ललितपुर के रबी फसल के लिए सूखा घोषित 12 तहसीलों को समस्याग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पेयजल आपूर्ति के लिए प्रत्येक तहसील में 5 लाख की दर से कुल 60 लाख रुपये स्वीकृति किए हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, जनपद सोनभद्र के सूखा घोषित 3 तहसीलों के लिए 15 लाख रुपये, जनपद मिजार्पुर के सूखा घोषित 1 तहसील के लिए 5 लाख रुपये, जनपद महोबा के सूखा घोषित 3 तहसीलों के लिए 15 लाख रुपये, जनपद झांसी के सूखा घोषित 4 तहसील के लिए 20 लाख रुपये तथा जनपद ललितपुर के सूखा घोषित 1 तहसील के लिए 5 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : शूटर्स की गिरफ़्तारी के बाद वसीम रिजवी की बढ़ी चिंता, पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी सुरक्षा