शूटर्स की गिरफ़्तारी के बाद वसीम रिजवी की बढ़ी चिंता, पीएम मोदी को पत्र लिख मांगी सुरक्षा

लखनऊ। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े शूटर्स की गिरफ़्तारी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। शुक्रवार को डी कंपनी से जुड़े शूटर्स को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि रिजवी को मारने की योजना बनाई जा रही थी।

वसीम रिजवी

वसीम रिजवी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि मेरे ऊपर हमले की साजिश का मामला सामने आने के बाद से स्पष्ट है कि राम मंदिर पर मेरे फैसले को लेकर मुझे निशाना बनाया जा रहा है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है इसलिए मुझे उचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें:- विधायक ‘बचाओ अभियान’ में सरकार को बड़ा झटका, अब माननीय की करनी होगी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े शूटर्स को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ के बाद खुलासा किया कि यूपी के शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद वसीम रिजवी की हत्या की साजिश रची गयी थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते उनको पकड़ लिया है।

बता दें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डी-कंपनी के तीन शूटर्स को बुलंदशहर से अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:-योगी सरकार को अमित शाह का अल्टीमेटम, 50% का दिया लक्ष्य

स्पेशल सेल के मुताबिक तीनों शूटर्स कई दिनों से दुबई में डी-कंपनी से संपर्क में थे। उनके पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किये गए हैं। साथ ही उनका कहना है कि इनमें से एक आरोपी बीते दिनों दुबई से होकर आया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV