छोले-भटूरे का स्वाद लेने के बाद कांग्रेस नेताओं ने रखा उपवास, तस्वीर हुई वायरल

नई दिल्ली। देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे देश में उपवास रखकर सत्ता का विरोध कर रही हैं। राजघाट पर अध्यक्ष राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी उपवास पर बैठे है। भाजपा के नेता इस उपवास का अलग-अलग ढंग से विरोध कर रहे है कोई इस मामले को राजनीति से प्रेरित से बता रहा है तो कई नेता इस उपवास का उपहास उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

कांग्रेस के उपवास का उपहास उड़ाने के चक्कर में बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन, हारुन युसुफ, अरविंदर सिंह लवली छोले-भटूरे खा रहे हैं। हरीश खुराना दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं.

यह भी पढ़े~सरकार की नाकामी के खिलाफ राजघाट पर अनशन करेंगे राहुल, भाजपा को दिखाएंगे दम!

हरीश खुराना ने ट्वीट कर लिखा कि कांग्रेस के नेताओं ने लोगों को राजघाट पर अनशन के लिए बुलाया है। खुद एक रेस्तरां में बैठकर छोले भटूरे के मज़े ले रहे हैं. सही बेवकूफ बनाते हैं।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी हरीश खुराना के इस ट्वीट को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि उपवास या उपहास. 3 घंटे भी बिना खाए नहीं रह पाए।

हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि क्या ये तस्वीर उपवास से पहले का ही है या नहीं। लेकिन फोटो ट्वीट होने के बाद ये लगातार शेयर की जा रही है।

यह भी पढ़े~एक शब्द में राहुल ने बोली ऐसी बात जो भाजपा के लिए बड़े खतरे का संकेत, निशाने पर मोदी-शाह

बताया जा रहा है कि राहुल करीब 2 घंटे उपवास पर बैठेंगे। राजघाट पहुंचने के बाद राहुल ने सबसे पहले महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी। राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सीबीएसई पेपर लीक, पीएनबी घोटाले, कावेरी मुद्दे, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे देने और दलितों के खिलाफ हो रहे हमले जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संसद में चर्चा कराने में केंद्र सरकार की नाकामी के खिलाफ धरना दे रही है।

LIVE TV