सरकार की नाकामी के खिलाफ राजघाट पर अनशन करेंगे राहुल, भाजपा को दिखाएंगे दम!

नई दिल्ली: सरकार की नाकामी और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सोमवार को राजघाट पर अनशन करेगी. पार्टी के राष्ट्रव्यापी अनशन के तहत कांग्रेस मुखिया राहुल गांधी इसका नेतृत्व करेंगे. इसके अलावा देश में सांप्रदायिक सौहार्द तथा शांति को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ता एकदिवसीय अनशन करेंगे.

कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस ने अपने सभी प्रदेश इकाइयों के पदाधिकारियों को चिट्ठी भेज कर इसकी सूचना दी है. इसमें लिखा है कि ‘शांति और सौहार्द इस देश की आत्मा में मिले हैं और इन्हें बचाने और बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कांग्रेस की है.’

यह भी पढ़ें : घाटी में महसूस किए गए 4.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके, अमृतसर था केंद्र

राहुल गांधी उपवास रखने के लिए सुबह 10 बजे राजघाट पहुंचेंगे और गांधी समाधि के सामने बैठेंगे. इस उपवास में राहुल अकेले नहीं होंगे बल्कि उनके साथ कांग्रेस पार्टी के तमाम कार्यकर्ता होंगे.

इससे पहले कांग्रेस ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दलितों के मुद्दे पर ‘चुप्पी’ साधे रखने का आरोप लगाया था और कहा था कि यह इस बात का संकेत है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) दलित-मुक्त भारत के लिए काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : दलित हिंसा को हवा दे रहे कांग्रेस, सपा और बसपा : रविशंकर प्रसाद

कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने संवाददाताओं से कहा, “यह अक्सर कहा जाता है कि जब विद्रोह की आवाजें अंदर से आती हैं तो इसका मतलब है कि स्थिति तनावपूर्ण, चिंताजनक, खतरनाक है. दलितों के खिलाफ बढ़ती हिंसा व मोदी सरकार की दलित विरोधी मानसिकता को लेकर चिंतित, डरा हुआ व दुखी हूं. यहां तक कि भाजपा के दलित सांसद भी सवाल उठा रहे हैं.”

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 20 मार्च के आदेश में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम को कमजोर करने को लेकर हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद भी प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं.

LIVE TV