दबंग की शिकायत लेकर आया था युवक, सीएम योगी ने पीड़ित को ही डांटकर भगाया
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लखनऊ से गया एक व्यापारी फफक कर रोने लगा। फरियादी का नाम आयुष सिंघल है, पीड़ित सीएम के पास अमरमणि त्रिपाठी और उनके विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था। पूरा मामला सीएम को बताना शुरू किया, तो वह पीड़ित पर ही भड़क उठे।
पीड़ित का कहना है कि उन्होंने 5 साल पहले लखनऊ के अलीगंज में 22 एकड़ जमीन खरीदी थी। लेकिन बहुबली अमरमणि त्रिपाठी और उनके बेटे अमनमणि त्रिपाठी ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है।
यह भी पढ़ें:- एमएलसी चुनाव की तारीख का ऐलान, सियासी बिसात बिछाने में जुटीं पार्टियां
उसका कहना है कि साल 2012 में इस जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। गोरखपुर में जनता दरबार में जब उन्होंने यह पूरा मामला सीएम योगी आदित्यनाथ को बताना शुरू किया, तो वह पीड़ित पर ही भड़क उठे।
आयुष के मुताबिक, जनता दरबार में जब उन्होंने यह पूरा मामला सीएम योगी को बताना शुरू किया तो वह पीड़ित पर ही भड़क उठे। साथ ही पूरी बात सुनने के बजाए फाइल फेंककर कोई कार्रवाई न होने की बात कहकर चलता कर दिया।
यह भी पढ़ें:-SC-ST Act में संशोधन के खिलाफ ASP ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- ‘अब नहीं तो कब’
आयुष का कहना है कि इससे पहले भी गोरखपुर में आयोजित सीएम से जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर मिल चुके हैं। सीएम ने लखनऊ एसएसपी को जांच के आदेश दिए थे, लेकिन एक महीने बाद भी केस में उचित कार्रवाई नहीं होने पर वह फिर सीएम से मिलने पहुंचे थे। इस पर उन्हें कार्रवाई के आश्वासन के बजाय सीएम की फटकार मिली।
आयुष ने अमनमणि त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि विधायक उन्हें लगातार धमकी देते रहते हैं। वहीं स्थानीय गुंडे भी उनको जमीन भूल जाने की बात कहते हैं।
देखें वीडियो:-